नयी दिल्ली: दूरसंचार आपरेटर यूनिनॉर गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में शामिल हो गई है. कंपनी ने एक दिन में सबसे बडे खुदरा विस्तार का विश्व रिकार्ड बनाया है. कंपनी ने कहा है कि उसने एक दिन में एक ही समय में 362 खुदरा आउटलेट्स खोले हैं.
यूनिनॉर के मुख्य विपणन अधिकारी राजीव सेठी ने कहा कि एक दिन के इस रिकार्ड को हासिल करने के लिए कंपनी ने 75 दिन तक योजना बनाई. इसके तहत छह परिचालन वाले सर्कल वाले 200 रिटेल कर्मचारियों और डेढ लाख उपभोक्ताओं के साथ 5,400 घंटे का क्रियान्वयन किया गया. कंपनी अपने ग्राहकों व रिटेलरों की मदद से गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड बना पाई. राजीव सेठी ने कहा कि नॉर्वे की दूरसंचार कंपनी टेलीनार की इकाई यूनिनॉर के छह सर्कलों में सभी ऑपरेटरों में दूसरे नंबर पर खुदरा आउटलेट्स हो गए हैं. सेठी ने कहा कि इसका मतलब है कि हमारे सिम व रिचार्ज अधिक दुकानों पर ग्राहकों के ज्यादा पास उपलब्ध होंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.