सिटी एसपी गंभीर, दी चेतावनी रांची: पुलिस कंट्रोल रूम से जब टेट्रा कंट्रोल द्वारा पुलिस पदाधिकारियों का लोकेशन लिया जाता है, तब विभिन्न ब्रेभो (थानेदार), चार्ली (इंस्पेक्टर) और ऑस्कर (डीएसपी) जवाब नहीं देते हैं. इसे सिटी एसपी अनूप बिरथरे ने गंभीरता से लिया है. मामले को लेकर उन्होंने अधीनस्थ पुलिस अफसरों के लिए आदेश जारी किया है. सिटी एसपी का मानना है कि शहरी पुलिसिंग के लिए यह स्थिति ठीक नहीं है. सिटी एसपी ने लिखा है कि टेट्रा कंट्रोल शहरी क्षेत्र में सूचनाओं के आदान -प्रदान का सबसे महत्वपूर्ण साधन है. ऐसी स्थिति में टेट्रा के प्रति सभी को सजग रहने की आवश्यकता है. सिटी एसपी ने डीएसपी, इंस्पेक्टर, थानेदार और ओपी प्रभारियों को भविष्य के लिए चेतावनी देते हुए कहा कि वे टेट्रा हैंडसेट को हमेशा अपने साथ रखेंगे और अपराध नियंत्रण के लिए उसका उपयोग भी करेंगे. जारी आदेश के अनुसार भविष्य में यदि टेट्रा कंट्रोल को लोकेशन देने में लापरवाही बरती गयी, तो संबंधित पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.