अपराधियों के 105 गिरोह में शामिल हैं 770 सदस्य एसएसपी और सिटी एसपी ने मिल कर तैयार की सूची अमन तिवारी: रांची अपराध की रोकथाम के लिए एसएसपी प्रभात कुमार और सिटी एसपी अनूप बिरथरे ने अपराधियों के 105 गिरोह की सूची तैयार की है. गिरोह में शामिल ज्यादातर अपराधी बिहार, झारखंड और रांची के है. अपराधी लूट, डकैती, हत्या, अपहरण और रंगदारी में शामिल रहते हैं. इन गिरोहों में करीब 770 अपराधी शामिल हैं. यह सूची एसएसपी ने सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर और थानेदारों को सौंपी है. साथ ही उनकी गतिविधियों पर निगरानी रखने का निर्देश दिया है. एसएसपी ने यह भी निर्देश दिया है कि गिरोह में शामिल अपराधियों की गतिविधि क्या है. इसकी जानकारी रखी जाये, ताकि अपराध पर काबू पाया जा सके. क्या है उद्देश्य – सभी पुलिस अफसरों को यह जानकारी रहेगी कि उनके क्षेत्र में कौन- कौन अपराधी सक्रिय हैं. – नये थानेदार अपने क्षेत्र के अपराधियों की जानकारी रख पायेंगे. – थानेदारों को दूसरे थाना क्षेत्र के अपराधियों की भी जानकारी रहेगी. सूची में शामिल बड़े गिरोह के सरगना और सदस्यों की संख्या गिरोह का सरगना सदस्य श्याम नारायण सिंह 32लखन सिंह 13चंदन सोनार 17शुशील श्रीवास्तव 14अनिल शर्मा14शाहबुद्दीन अंसारी 16उद्दीन 10सुरेंद्र सिंह 19मनोज गिरि 07जयनाथ साहू 16विकास कुमार 12रोशन लिंडा 09रंजन मिश्रा 09मुन्नी यादव 10 जैकब लकड़ा 14फरीद मिया 11देवराज लोहरा 10नंदलाल साहू 08चंद्रशेखर गिरि 23निक्की शर्मा 09डीआइजी की पहल पर तैयार हुई सूची डीआइजी प्रवीण सिंह ने हाल ही में क्राइम कंट्रोल को लेकर पुलिस अफसरों के साथ बैठक की थी. बैठक में उन्होंने पाया था कि कुछ थानेदार अपने क्षेत्र के सक्रिय अपराधियों के बारे नहीं जानते हैं. बॉर्डर के थानों में रहनेवाले अपराधियों के बारे में भी उन्हें जानकारी नहीं रहती है. उन्होंने अपराधियों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया था. वर्जन अपराधियों के स्थान परिवर्तन और थानेदारों के तबादले से नये थानेदारों को संबंधित अपराधी के बारे जानकारी नहीं मिल पाती है. अपराधियों की सूची तैयार करने से थानेदारों को उनकी गतिविधियों की जानकारी रखने में आसानी होगी. सिटी एसपी (अनूप बिरथरे)
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.