रांची. सांस्कृतिक परिषद रांची की बैठक रविवार को बरियातु हाउसिंग कॉलोनी में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि 29 जुलाई को बरियातु स्थित वनवासी कल्याण केंद्र के सभागार में 25 निर्धन मेधावी छात्र-छात्राओं के बीच छात्रवृत्ति का वितरण किया जायेगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सीपी सिंह को आमंत्रित किया गया है. आज की बैठक में परिषद के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार मल्लिक, सुनील कुमार दास, नीलांबर मल्लिक, डॉ अरुण कुमार, रंजीत लाल, अजीत कुमार दत्त, डॉ अरुणानंद, डॉ अजय चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.