24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खडि़या आदिवासियों का राष्ट्रीय मंच बनेगा

– खडि़या आदिवासियों की राष्ट्र स्तरीय बैठक झारखंड, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली और ओडि़शा के चयनित प्रतिनिधि शामिल हुए1,64,000 की आबादी के बावजूद खडि़या आदिवासियों की कहीं चर्चा तक नहीं होतीसंवाददाता, रांचीअखिल भारतीय खडि़या सामाजिक, सांस्कृतिक व साहित्यिक मंच की ओर खडि़या आदिवासियों की राष्ट्र स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. इसमें खडि़या आदिवासियों के एक […]

– खडि़या आदिवासियों की राष्ट्र स्तरीय बैठक झारखंड, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली और ओडि़शा के चयनित प्रतिनिधि शामिल हुए1,64,000 की आबादी के बावजूद खडि़या आदिवासियों की कहीं चर्चा तक नहीं होतीसंवाददाता, रांचीअखिल भारतीय खडि़या सामाजिक, सांस्कृतिक व साहित्यिक मंच की ओर खडि़या आदिवासियों की राष्ट्र स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. इसमें खडि़या आदिवासियों के एक राष्ट्रीय मंच के गठन का निर्णय लिया गया. राष्ट्रीय मंच द्वारा सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक एवं साहित्यिक मुद्दों पर हस्तक्षेप किया जायेगा. बैठक में झारखंड, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली और ओडि़शा के चयनित प्रतिनिधि शामिल हुए. किसी भी स्तर पर प्रभावी नहीं बन पातेबैठक में ग्लैडसन डुंगडुंग ने कहा कि देश या राज्य के स्तर पर खडि़या संगठनों की गतिविधियां नहीं के बराबर है. उनके सवालों पर कोई भी संगठन त्वरित हस्तक्षेप नहीं करता. 1,64,000 की आबादी के बावजूद खडि़या आदिवासियों की कहीं चर्चा तक नहीं होती. यह समुदाय सरकार को किसी भी स्तर पर प्रभावित करने की स्थिति में नहंी हैं. यह अपनी ताकत नहीं दिखा पाते. अच्छे राजनैतिक नेतृत्व का अभाव दिखता है.आपसी सहयोग की भी कमी है. इन सवालों पर गंभीर चिंतन जरूरी है.इन्होंने रखे विचारबैठक की अध्यक्षता अखिल भारतीय खडि़या सामाजिक, सांस्कृतिक व सहित्यिक मंच की अध्यक्ष वंदना टेटे ने किया व महासविच ग्लैडसन डुंगडुंग ने विषय प्रवेश कराया. ऑल असम खडि़या महा डोकलो के तेलेस्फोर इंदवार, सुकरू खडि़या, रांची खडि़या महासभा के बासिल किड़ो, डोइसागढ़ खडि़या महाडोकलो के राजेश डुंगडुंग, मेरोमड खडि़या महाडोकलो के अहलाद केरकेट्टा, सिमडेगा खडि़या छात्रसंघ के तारकेलेंग कुल्लू, ग्लोरिया सोरंेग, जोसेफ बिलुंग, कलवंदी खडि़या, बंधु भगत, जैक्सन, स्टेला कुल्लू व अन्य ने अपने विचार रखे. कार्यक्रम का संचालन चंद्र किशोर केरकेट्टा ने किया. तदर्थ समिति गठितबैठक के दौरान 20 सदस्यीय तदर्थ समिति का गठन किया गया. इसमें वंदना टेटे अध्यक्ष, ग्लैडसन डुंगडुंग महासचिव व स्टेला तिड़ू कोषाध्यक्ष होंगी. संरक्षण समिति में रेजी डुंगडुंग, बासिल किड़ो, रमण केरकेट्टा, सलोमी इंदवार शामिल हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें