रांची. प्रेमसंस मोटर्स के मारुति ड्राइविंग स्कूल के छह साल पूरे हो गये हैं. इस मौके पर सीएमडी पुनित पोद्दार ने अपनी टीम के साथ दीप जलाया. श्री पोद्दार ने पूरी ड्राइविंग स्कूल की टीम को बधाई दी और उपहार देकर सम्मानित किया. इस मौके पर कई ग्राहकों को भी सम्मानित किया गया. समारोह में ड्राइविंग स्कूल के मैनेजर विनय कुमार, राजीव सिन्हा, अनिल कुमार, राकेश सिंह, सुखवीर सिंह मौजूद थे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.