घायलों को स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद रामगढ़ भेजा गया बीस माइल के समीप हुई घटना मांडू.मांडू थाना क्षेत्र अंतर्गत बीस माइल के समीप एनएच 33 पर तबेरा वाहन व बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद एनएचएआइ विभाग के एंबुलेंस से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मांडू लाया गया. चिकित्सकों ने घायलों को इलाज के बाद सदर अस्पताल, रामगढ़ भेज दिया. घायलों में दो युवकों की हालत चिंताजनक बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार, रांची निवासी कंचन देवी जैन और कैलाश जैन तबेरा वाहन (जेएच 01 एजे-0408) से हजारीबाग से रांची लौट रहे थे. इसी बीच मोटरसाइकिल (जेएच 02 वाइ-4075) से टक्कर हो गयी. इसमें मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गयी. मोटरसाइसिल पर तीन लोग बैठे हुए थे. तीनों युवक मोटरसाइकिल से हेसागड़ा से पेट्रोल लेकर घर लौट रहे थे. मृतक राजेश हेंब्रम, घायल सुनील हेंब्रम व राजू हेंब्रम जोड़ाकरम निवासी हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.