पिपरवार. ब्लास्टिंग के कारण अशोक परियोेजना खदान के समीप स्थित जारा टोंगरी गांव के कुछ घरों पर पत्थर गिरने से नाराज ग्रामीणों ने तीन अधिकारियों की पिटाई कर दी. इस घटना में ब्लास्टिंग इंचार्ज एलके राणा, शिफ्ट इंचार्ज धीर प्रताप व आउट सोर्सिंग कंपनी जेकेसी के मैनेजर देवेंद्र नाथ नानी घायल हो गये. बचरा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद देवेंद्र नाथ नानी को रिम्स रेफर कर दिया गया. वहीं दो अन्य अधिकारियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी. इधर, रविवार को रात एमएम डोंगरे की अध्यक्षता में ऑफिसर्स एसोसिएशन की आपात बैठक हुई. मौके पर सोमवार की सुबह 10 बजे पिपरवार महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष विरोध-प्रदर्शन करने तथा घटना के विरोध में सोमवार को अशोक परियोजना खदान में ब्लास्िंटग का काम बंद रखने का निर्णय लिया गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.