फोटो- सहयोग राशि की मांग को लेकर ट्रांस्पोटिंग बंद कराती महिलाएं-सहयोग राशि नहीं मिलने से नाराज थीं महिलाएंडकरा. जेहलीटांड़ की महिलाओं ने केडी ओल्ड साइडिंग से सहयोग राशि की मांग को लेकर चार घंटे तक बी ब्लॉक के समक्ष सड़क जाम रखा. उनका कहना था कि केडी ओल्ड साइडिंग से मिलनेवाली राशि को जेहलीटांड़ मोरचा के कुछ लोग हड़प जाते हैं. स्थानीय लोगों को कुछ भी नहीं मिल रहा है. मोरचा के लोग विस्थापित प्रभावित के नाम पर मिलनेवाली सहयोग राशि का बंदरबांट कर रहे हैं. सहयोग राशि मांगने पर टालमटोल करते हैं, जबकि कंपनी पिछले दो साल से विस्थापित प्रभावितों के बीच बांटने के लिए राशि दे रही है. बाद में मोरचा के सदस्यों ने राशि का शीघ्र भुगतान करने का आश्वासन देकर जाम हटवाया. मौके पर महिलाओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि 30 जुलाई तक राशि का भुगतान नहीं हुआ, तो एक अगस्त को पुन: केडी ओल्ड साइडिंग की ट्रांसपोर्टिंग ठप करा दी जायेगी. जाम करनेवाली महिलाओं में सुसिला देवी, राधा देवी, सारधा देवी, कोसिला देवी, सुवेदा खातून, हासिना खातून, हामिदा खातून, गीता देवी, शबनम परवीन आदि शामिल थीं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.