खलारी फोटा 01: बैठक करते ग्रामीण-मैनुअल लोडिंग शुरू करने की मांग खलारी. विस्थापित प्रभावित बेरोजगार कल्याण संघ की बैठक रविवार को नया धौड़ा में हुई. मौके पर सात दिन के भीतर केडी ओल्ड साइडिंग, मोनेट कोल वाशरी व सीमेंट फैक्टरी में मैनुअल लोडिंग शुरू नहीं होने पर केडी ओल्ड साइडिंग को बंद कराने की चेतावनी दी गयी. संघ शीघ्र ही लक्ष्मण प्रसाद टिकमानी व अन्य प्रबंधन को इस बाबत पत्र देगा. जिप सदस्य, प्रखंड प्रमुख व खलारी पंचायत मुखिया ने संघ के आंदोलन को समर्थन करने की बात कही है. बैठक में अशोक राम, आनंद तूरी, हरि महतो, दशरथ महतो, उर्मिला पांडेय, सरोज गोप, अनिता गंझू, सुभाष गोप, ललित लोहार, अशोक तूरी, गीता देवी, निर्मला सिंह, सुषमा देवी, संगीता देवी, जुगनू बैठा, राहुल गंझू, विजय गंझू, अरुण गंझू, लोरेंस सोरेन, संगीता उरांव, छोटू राम, शिवा तूरी, ओम प्रकाश शर्मा, रंजीत सिंह आदि उपस्थित थे।
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.