नयी दिल्ली. मनी लाउंड्रिंग रोधी प्रमुख एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने अपनी कार्रवाई का त्वरित ब्योरा सोशल नेटवर्किंग साइट पर उपलब्ध कराने का वादा करते हुए ट्विटर एकाउंट बनाया है. प्रवर्तन निदेशालय आमतौर पर चुपचाप काम करनेवाली एजेंसी है. 58 वर्ष पुराने संगठन ने ट्विटर पर अपने प्रथम पोस्ट में कहा, ‘प्रवर्तन निदेशालय अब ट्विटर पर है.’ अधिकारियों ने कहा कि ऑनलाइन सार्वजनिक माध्यम पर आने की एजेंसी की पहल के पीछे प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक राजन एस कटोछ का दिमाग है जो संगठन की कार्यशैली में पारदर्शिता लाने के लिए पहले से ही कई कदम उठा चुके हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.