देखना होगा कि एलजी अपनी कुर्सी बचाते हैं या संविधान कोनयी दिल्ली. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल नजीब जंग पर निशाना साधते हुए दावा किया कि वह भाजपा को दिल्ली में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं. दिल्ली में भाजपा के सरकार बनाने की दिशा मंे बढ़ने की खबरों के बीच केजरीवाल ने जंग पर निशाना साधा और कहा कि क्या उपराज्यपाल को विधायकों के समर्थन का पत्र मांगना चाहिए़ अगर वह ऐसा नहीं करते तो पक्षपात करेंगे. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘सूत्रों का दावा है कि जनता की नाराजगी के बावजूद उपराज्यपाल भाजपा को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं. भाजपा इसे स्वीकार करेगी. भाजपा के पास अब भी संख्या नहीं है. कांग्रेस विधायक अभी भी तैयार नहीं हैं. भाजपा का आकलन है कि शपथ लेने के बाद विधायकों को खरीदना आसान हो जायेगा.’ उन्होंने कहा, ‘उपराज्यपाल अपनी कुर्सी बचाते हैं या संविधान को, इसे देश उत्सुकता से देखेगा. अगर कोई पार्टी (भाजपा) पहले ही एक बार सरकार बनाने से इनकार कर चुकी है तो क्या एलजी उसी पार्टी को एक बार फिर इसी विधानसभा में आमंत्रित कर सकते हैं. क्या उपराज्यपाल को पहले समर्थन देनेवाले विधायकों की सूची नहीं मांगनी चाहिए? क्या ऐसा नहीं करने पर उपराज्यपाल पक्षपात करते हुए नहीं माने जायेंगे.’ केजरीवाल ने कहा कि अगर जंग भाजपा को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करते हैं तो वह खरीद-फरोख्त को बढ़ावा देंगे. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने जंग से मिलने के लिए समय भी मांगा, लेकिन पार्टी सूत्रों के अनुसार उन्हें बताया गया है कि मुलाकात अगले सोमवार को ही संभव है. उन्होंने कहा, ‘हमें नहीं लगता कि तब तक मुलाकात का कोई मतलब होगा.’ आप पार्टी ने इससे पहले दिन में अपने विधायकों की बैठक बुलायी थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.