ट्यूनिस. ट्यूनीशिया में गुरुवार को विद्रोहियों ने अलजीरिया सीमा से सटी दो चौकियों पर हमला कर 14 सैनिकों की हत्या कर दी. यहां सेना ने जिहादियों के खिलाफ अभियान चला रखा है. ट्यूनीशिया के रक्षामंत्री ने बताया कि माउंट चांबी इलाके में हमले की इस घटना में मृतकों की संख्या बढ सकती है. मंत्रालय के प्रेस कार्यालय ने एएफपी को बताया कि 1956 में आजादी के बाद से यह हताहत सैनिकों की सबसे बड़ी संख्या है. लगभग साल भर पहले भी माउंट चाम्बी के इसी हिस्से में अलकायदा ने सैनिकों पर हमला किया था. विपक्षी नेता मोहम्मद ब्राह्मी की मौत के कुछ ही दिन बाद, 29 जुलाई को हुए इस हमले में आठ सैनिकों की मौत हो गयी थी, जिसके बाद से यह क्षेत्र राजनीतिक अशांति का शिकार है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.