नौ जुलाई को अमेरिका से पहुंचे थे रांची 16 जुलाई को पहुंचे थे होटल में रहने के लिए आज लौटना था वापस अमेरिका रांची: होटल रेडिशन ब्लू में गुरुवार को अमेरिकन नागरिक पॉल मार्शल मोरिस (67 वर्ष) की मौत हो गयी गयी. उनका शव होटल के कमरा नंबर 209 में बेड पर पड़ा मिला. इधर, होटल प्रबंधन से सूचना मिलने पर सिटी डीएसपी पीएन सिंह और चुटिया थाने की पुलिस होटल पहुंची. मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पंचनामा किया. उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा दिया. वहां मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया गया. सिटी डीएसपी पीएन सिंह के अनुसार डॉक्टरों ने मौत की वजह हर्ट अटैक बताया है. हालांकि पुलिस कुछ बिंदुओं पर जांच कर रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल बंगलुरु निवासी थॉमस ओल्डेनस्की के बयान पर चुटिया थाने में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है. वेस्टपाइन ब्रालोवेट सेंट लुइस के रहनेवाले थेजानकारी के अनुसार पॉल मार्शल अमेरिका के वेस्टपाइन ब्रालोवेट सेंट लुइस मिशनरी के रहनेवाले थे और सामाजिक कार्यकर्ता थे. सिटी डीएसपी के मुताबिक वह गत नौ जुलाई को अमेरिका से रांची मिशनरी के कार्य के सिलसिले में पहुंचे थे. वह लोआडीह स्थित सोसाइटी ऑफ मेरी (मेरीनिसिस्ट) पहुंचे थे. 15 जुलाई तक वह वहीं पर रहे. बताया जाता है कि तबीयत खराब होने पर वह 16 जुलाई को होटल रेडिशन ब्लू पहुंचे थे. 18 जुलाई को उन्हें वापस अमेरिका लौटना था. पुलिस की मौजूदगी में खोला गया दरवाजागुरुवार की सुबह करीब 10 बजे होटल के कर्मचारी ने उनके कमरे के दरवाजे को खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आयी. उसके बाद कर्मचारी ने होटल प्रबंधन को इसकी सूचना दी. प्रबंधन ने चुटिया पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस के सामने होटल का दरवाजा खोला गया. पुलिस ने देखा कि पॉल मार्शल बेड पर अचेत अवस्था में हैं. इसके बाद तुरंत डॉक्टर को बुलाया गया. डॉक्टर ने आरंभिक जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.