रांची : स्वास्थ्य विभाग में पदस्थापित अवर सचिव सुनील कुमार सिन्हा के कार्यों में बदलाव किया गया है. अब इन्हें सेक्शन 14 समेत जन सूचना पदाधिकारी का कार्य दिया गया है. जानकारी के अनुसार श्री सिन्हा स्वास्थ्य विभाग में ही सहायक से लेकर अवर सचिव के पद पर प्रोन्नति पाते हुए पहुंचे थे. कई वर्षों से ये बजट और योजना शाखा देखते थे. अब इनकी जगह सुधीर कुमार वर्मा को योजना और बजट शाखा की जिम्मेवारी दी गयी है. श्री सिन्हा समेत विभाग के 12 अधिकारियों को 15 जुलाई की तिथि से नये कार्य आवंटित किये गये हैं. विभाग की संयुक्त सचिव शुभ्रा वर्मा के हस्ताक्षर से इस संबंध में कार्यालय आदेश भी निर्गत किया गया है. विभाग के उप सचिव राम कुमार सिन्हा, निर्मला केरकेट्टा, संयुक्त सचिव विनोद कुमार मिश्र, अवर सचिव नंद किशोर सिंह, फ्लोरेंस तिर्की, बसंत भट्टाचार्य, हरेंद्र प्रसाद सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह, सुखदेव उरांव और मनोज कुमार श्रीवास्तव के भी कार्यों में बदलाव किया गया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.