फोटो 10. या 11 स्थापना दिवस पर केक काटते विजय नाथ शाहदेव व अन्य कार्यकर्ता.-अभाझापा का तीसरा स्थापना दिवस मनाखूंटी.अखिल भारतीय झारखंड पार्टी जिला कमेटी का तीसरा स्थापना दिवस गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान बाजारटांड़ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर आयोजित सभा में पार्टी के केंद्रीय प्रभारी लाल विजयनाथ शाहदेव ने कहा कि हमारी पार्टी आम जनता की पार्टी है. राष्ट्रीय पार्टियों के शासन से क्षेत्र के लोगों का भला नहीं हो सकता है. विकास के लिए अखिल भारतीय झारखंड पार्टी को सत्ता में लाना होगा. जिलाध्यक्ष मसीह पाहन, बुड़ाय मुंडा, उम्बुलेन पूर्ति व रिलन होरो ने कहा कि कार्यकर्ता जनता को हक दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़े. विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जाये. इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने स्व एनई होरो की तसवीर पर माल्यार्पण किया. साथ ही उनके बताये मार्ग पर चलने का संपर्क किया. मौके पर पतरस होरो, पतरस भेंगरा, विल्सन पूर्ति, निर्मल तोपनो, बिहारी राम, सुलेमान मुंडू, हकीम खान, जुनूल मार्टिन होरो, जेम्स नाग, सामुएल हंस आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.