रांची : चारा घोटाला से जुड़े मामले आरसी 64 ए/96 में आरोपी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र का बयान गुरुवार को दर्ज नहीं हो सका. मिश्र बयान के लिए अदालत में उपस्थित नहीं हो सके. उनकी ओर से अदालत में आवेदन देकर बीमारी की वजह से अनुपस्थित होने की बात कही है. इस मामले में अगली तिथि चार अगस्त तय की गयी है. यह मामला देवघर कोषागार से 97 लाख की अवैध निकासी का है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.