रांची : जेपीएससी सचिव सुमंत कुमार सिन्हा के खिलाफ झारखंड हाइकोर्ट में हस्तक्षेप याचिका (आइए) दाखिल की गयी है. प्रार्थी बुद्धदेव उरांव की ओर से अधिवक्ता राजीव कुमार ने याचिका दायर की है. इसमें आरोप लगाया गया है कि आयोग के सचिव श्री सिन्हा जांच में सीबीआइ को सहयोग नहीं कर रहे है. लापरवाही बरत रहे है. इसमें जांच में विलंब हो रहा है. उन्होंने प्रतिवादी को भी आरोपी बनाने का आग्रह किया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.