मुख्यालय के आदेश पर दोनों जिलों के एसपी कर रहे अभियान का नेतृत्वअभियान में लगाये गये 25 कंपनी से अधिक फोर्सवरीय संवाददाता, रांचीभाकपा माओवादी के जोनल कमांडर नकुल यादव द्वारा गुमला व लोहरदगा के तीन थाना क्षेत्रों के बच्चों को संगठन में शामिल कराने की खबर के बाद दोनों जिलों में नक्सलियों के खिलाफ अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा. गुमला के बिशुनपुर थाना क्षेत्र के कुमारी इलाके में अभियान चल रहा है, जबकि लोहरदगा के पेशरार इलाके में अभियान शुरू किया गया है. अभियान का नेतृत्व दोनों जिलों के एसपी भीमसेन टूटी और मृत्युंजय कुमार कर रहे हैं. ऑपरेशन में दोनों जिलों में प्रतिनियुक्त सीआरपीएफ के कमांडेंट भी शामिल हैं. दो दिनों के अभियान में पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ कोई सफलता नहीं मिली है. अभियान के दौरान पुलिस उन गांवों में जा रही है, जहां से नक्सलियों ने संगठन के लिए पांच-पांच बच्चों की मांग की है. गुरुवार को पुलिस उन गांवों में भी गयी, जिन गांवों पर संगठन ने प्रतिबंध लगा रखा है. उल्लेखनीय है कि नक्सलियों द्वारा दोनों जिलों के तीन थाना क्षेत्रों में सक्रिय नक्सली नकुल यादव का दस्ता पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है. पिछले साल भी पुलिस ने नक्सली के खिलाफ अभियान चलाया था, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. नकुल यादव के दस्ते का आतंक बढ़ता ही जा रहा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.