फाइल फोटो : 1 ़सिकिदिरी परियोजना 2़ गेतलसूद डैम का एक फोटो बाद में भेजेगेंहाल गेतलसूद डैम काअब तक जलस्तर 1917़ 50 फीट तक ही पहुंचा सिकिदिरी. कम बारिश का असर गेतलसूद डैम में भी दिखने लगा है. आमतौर पर जुलाई माह में डैम का जलस्तर 1920 से 1925 फीट के आसपास रहता था, लेकिन इस वर्ष 17 जुलाई तक डैम का जलस्तर 1917.60 फीट तक ही पहुंच पाया है. हालांकि जल स्तर का रिकार्ड बताता है कि लगातार व जोरदार बारिश होने से 24 घंटे के भीतर ही डैम का जलस्तर पांच से सात फीट बढ़ जाता है. इधर, गेतलसूद डैम के जलस्तर में अपेक्षित वृद्धि नहीं होने के कारण सिकिदिरी परियोजना को भी बिजली उत्पादन के लिए डैम से पानी देना शुरू नहीं किया गया है. संभावना है कि जलस्तर 1925 फीट पार करने के बाद ही बिजली उत्पादन के लिए विचार किया जा सकता है. राजधानी के लोगों को इसी डैम से पेयजल के लिए पानी दिया जाता है, इसलिए डैम में अपेक्षित पानी रहने पर ही सिकिदिरी को बिजली उत्पादन के लिए पानी दिया जाता है. परियोजना प्रबंधक बसीर अंसारी का कहना है कि वार्षिक मरम्मत के बाद परियोजना की दोनों यूनिट बिजली उत्पादन के लिए तैयार है. डैम से पानी मिलते ही उत्पादन शुरू कर दिया जायेगा, तब तक लिकेज पानी स्टॉक किया जा रहा है. अपेक्षित पानी होने पर लिकेज पानी से भी बिजली उत्पादन किया जायेगा. 130 मेगावाट बिजली उत्पादन की क्षमता : सिकिदिरी परियोजना में 65-65 मेगावाट के दो पावर हाउस हैं, जो पूर्णत: बारिश पर निर्भर हैं. अच्छी बारिश होने पर गेतलसूद डैम से बिजली उत्पादन के लिए पानी दिया जाता है, जो डैम के जलस्तर पर निर्भर करता है. आमतौर पर परियोजना से जुलाई से अक्तूबर माह तक की जरूरत को देखते हुए बिजली उत्पादन किया जाता है. इसके बाद डैम के जलस्तर को देखते हुए पानी दिया जाता है अन्यथा पानी बंद कर दिया जाता है. 13 साल के विद्युत उत्पादन का आंकड़ावर्ष उत्पादन ( मिलियन यूनिट में )2001-02 97़ 002002-03 85़ 732003-04 142. 292004-05 152़ 792005-06 50़ 612006-07 208़152007-08 216़ 482008-09 235़ 222009-10 115़ 662010-11 3़ 42011-12 270़ 002012-13 142़ 002013-14 109़ 50
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.