मुंबई: विदेशी कोषों की आईटी शेयरों में सतत लिवाली तथा टीसीएस के उत्साहवर्धक नतीजों से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 80 अंक और मजबूत होकर 25,641.56 अंक पर पहुंच गया. यह इसका पिछले 10 दिन का उच्च स्तर है.
नकारात्मक रख के साथ खुलने के बाद बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मुनाफावसूली व कमजोर वैश्विक संकेतों से एक समय 25,441.24 अंक तक नीचे चला गया. अंत में सेंसेक्स 80.40 अंक या 0.31 प्रतिशत के सुधार के साथ 25,641.56 अंक पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान इसने दिन का उच्च स्तर 25,713.40 अंक भी छुआ. पिछले चार दिन में सेंसेक्स 634 अंक का लाभ दर्ज कर चुका है. इससे पहले 7 जुलाई को सेंसेक्स 26,100.08 अंक पर बंद हुआ था.
नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 23.45 अंक या 0.31 प्रतिशत के लाभ के साथ 7,663.90 अंक पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान यह 7,595.50 से 7,685 अंक के दायरे में रहा. टीसीएस के उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजों के बाद कंपनी के शेयर में 2.58 प्रतिशत की तेजी आई.
सेंसेक्स की अन्य कंपनियों में इन्फोसिस, विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक, हीरो मोटोकार्प, एलएंडटी, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, एचडीएफसी व सिप्ला में भी बढत दर्ज हुई.
कोटक सिक्योरिटीज के निजी ग्राहक समूह शोध के प्रमुख दीपेन शाह ने कहा, ‘‘सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में 3 प्रतिशत की तेजी आई. कच्चे तेल पर चिंता दूर होने से सेंसेक्स मजबूत हुआ. सप्ताह के दौरान मानसून में भी प्रगति हुई है, जिससे महंगाई को लेकर चिंता कम हुई है.’’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.