24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टूजी स्पेक्ट्रम: राजा ने राडिया से मिलने की बात स्वीकार की

नयी दिल्ली: टूजी स्पेक्ट्रम मामले में आरोपी पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा ने स्वीकार किया कि उन्होंने टाटा समूह के काम के सिलसिले में अपने आवास पर पूर्व कारपोरेट लाबिस्ट नीरा राडिया और टाटा समूह के तत्कालीन अध्यक्ष रतन टाटा से मुलाकात की थी. राजा ने हालांकि नीरा राडिया के साथ टेलीफोन पर किसी तरह […]

नयी दिल्ली: टूजी स्पेक्ट्रम मामले में आरोपी पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा ने स्वीकार किया कि उन्होंने टाटा समूह के काम के सिलसिले में अपने आवास पर पूर्व कारपोरेट लाबिस्ट नीरा राडिया और टाटा समूह के तत्कालीन अध्यक्ष रतन टाटा से मुलाकात की थी. राजा ने हालांकि नीरा राडिया के साथ टेलीफोन पर किसी तरह की बातचीत से स्पष्ट रुप से इंकार किया.

राजा ने टूजी मामले में चल रही सुनवाई में खुद का बचाव करने के लिए गवाह के तौर पर पेश होते हुए सीबीआई के विशेष न्यायाधीश ओपी सैनी से कहा, मैं रतन टाटा के साथ एक या दो बार उनसे मिला और फिर पर्यावरण एवं वन मंत्रालय तथा सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार मंत्रालय में कुछ मौकों पर उनसे मुलाकात हुई.

राजा ने कहा, दोनों मंत्रालयों में उन्होंने मुझसे मुलाकात की. वह टाटा समूह के काम के संबंध में मुझसे मिलने आती थीं. वह रतन टाटा के साथ मेरे घर पर एक बार मुझसे मिली थीं. राजा ने विशेष लोक अभियोजक यूयू ललित द्वारा राडिया से मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर जिरह के दौरान कहा, मुझे याद नहीं कि मेरी तरफ से उनसे कभी फोन पर बात हुई या नहीं. मुझे यह भी याद नहीं कि उन्होने कभी मुझे फोन किया या नहीं. मुझे पूरा भरोसा है कि मैंने खुद उनसे कभी फोन पर बात नहीं की.

पिछले साल जुलाई में, अभियोजन पक्ष के गवाह के तौर पर गवाही देते हुए राडिया ने अदालत से कहा था कि उनकी राजा के साथ कैबिनेट बनने को लेकर टेलीफोन पर बात हुई थी और वह नवंबर 2008 में यहां उनके आवासीय कार्यालय में टाटा समूह की ओर से बैठकों में शामिल हुई थीं.

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें कलैग्नर टीवी के बारे में जानकारी थी, द्रमुक नेता राजा ने कहा कि उन्हें इस बारे में एक दर्शक के तौर पर ही पता था लेकिन उन्हें इसके शेयरों के पैटर्न के बारे में कुछ नहीं पता. राजा ने कहा, मुझे एक दर्शक के तौर पर जानकारी है और कलैग्नर टीवी प्राइवेट लिमिटेड को इसके शुरु होने के समय से देख रहा हूं. यह 2007 में शुरु हुआ था. मुझे नहीं पता कि इस चैनल को किसने शुरु किया था.

मुझे कलैग्नर टीवी के प्रबंधन की जानकारी नहीं है. राजा द्वारा स्वास्थ्य ठीक नहीं होने की शिकायत करने पर उनसे जिरह कल तक के लिए टल गई. पूर्व मंत्री ने इस बात से इंकार किया कि उन्होंने कलैग्नर टीवी को टाटा स्काई पर लाने के मुददे पर राडिया और कनिमोई के साथ कई बार टेलीफोन पर बात की थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें