31.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

जीएसटी संग्रह लक्ष्य वर्ष के अनुमानित लक्ष्य के पार, मार्च में 1.06 लाख करोड़ की रिकार्ड वसूली

नयी दिल्ली : माल एवं सेवाकर (जीएसटी) संग्रह चालू वित्त वर्ष के आखिरी महीने मार्च में बढ़कर 1.06 लाख करोड़ रुपये के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया. इस के साथ ही 2018-19 में जीएसटी संग्रह 11.77 लाख करोड़ रुपये के स्तर को छू गया है. यह सरकार द्वारा चालू वित्त वर्ष में जीएसटी से प्राप्ति […]

नयी दिल्ली : माल एवं सेवाकर (जीएसटी) संग्रह चालू वित्त वर्ष के आखिरी महीने मार्च में बढ़कर 1.06 लाख करोड़ रुपये के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया. इस के साथ ही 2018-19 में जीएसटी संग्रह 11.77 लाख करोड़ रुपये के स्तर को छू गया है. यह सरकार द्वारा चालू वित्त वर्ष में जीएसटी से प्राप्ति के लिए निर्धारित 11.47 लाख करोड़ रुपये के लक्ष्य से अधिक है.

देश में जीएसटी व्यवस्था लागू होने के बाद यह (मार्च में संग्रह) अब तक की सबसे अधिक वसूली है. इससे पहले, फरवरी महीने में 97,247 करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह हुआ था. जीएसटी अनुपालन में सुधार के साथ रिटर्न की संख्या बढ़ने से जीएसटी संग्रह में तेजी आयी है. मार्च में मासिक रिटर्न या जीएसटीआर-3 बी भरने वालों की संख्या 75.95 लाख रही.

यह आंकड़ा भी जीएसटी लागू होने के बाद सबसे अधिक है. इस बीच, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ट्वीट में कहा, ‘मार्च 2019 में जीएसटी संग्रह 1.06 लाख करोड़ रुपये के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचना विनिर्माण और खपत में विस्तार को दर्शाता है.’ वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा कि 2018-19 के दौरान, औसत मासिक जीएसटी संग्रह 98,114 करोड़ रुपये रहा. यह पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 9.2 प्रतिशत अधिक है.

ये आंकड़े दर्शाते हैं कि जीएसटी की दरों को तर्कसंगत बनाने के लिए उठाये गये कदमों से हाल के महीनों में जीएसटी राजस्व में तेजी आयी है. बयान में कहा गया, ‘मार्च 2019 में कुल 1,06,577 करोड़ रुपये का जीएसटी राजस्व प्राप्त हुआ. इसमें केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) संग्रह 20,353 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) 27,520 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) 50,418 करोड़ रुपये तथा उपकर 8,286 करोड़ रुपये रहा है.’

जीएसटी व्यवस्था लागू होने के बाद से मार्च 2019 में सबसे ज्यादा जीएसटी संग्रह हुआ और पूरे वित्त वर्ष में चौथी बार वसूली का आंकड़ा एक लाख करोड़ रुपये के पार गया. जीएसटी संग्रह में मार्च 2018 की तुलना में 15.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है. एक साल पहले मार्च में जीएसटी संग्रह 92,167 करोड़ रुपये रहा था. वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान कुल जीएसटी संग्रह 11.77 लाख करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक रहा, जो कि सरकार के संशोधित बजट अनुमान 11.47 लाख करोड़ रुपये से अधिक है.

उल्लेखनीय है कि सरकार ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए जीएसटी संग्रह का लक्ष्य 13.71 लाख करोड़ रुपये से घटाकर 11.47 लाख करोड़ रुपये कर दिया था. मार्च में समाप्त वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान, जीएसटी संग्रह अप्रैल में 1.03 लाख करोड़ रुपये, मई में 94,016 करोड़ रुपये, जून में 95,610 करोड़ रुपये, जुलाई में 96,483 करोड़ रुपये, अगस्त में 93,960 करोड़ रुपये, सितंबर में 94,442 करोड़ रुपये, अक्टूबर में 1,00,710 करोड़ रुपये, नवंबर में 97,637 करोड़ रुपये, दिसंबर में 94,725 करोड़ रुपये, जनवरी 2019 में 1.02 लाख करोड़ रुपये और फरवरी 2019 में 97,247 करोड़ रुपये और आखिरी महीने मार्च में रिकार्ड 1.06 लाख करोड रुपये रहा है.

अब नये वित्त वर्ष 2019- 20 के लिए जीएसटी संग्रह का लक्ष्य 13.71 लाख करोड़ रुपये रखा गया है. ईवाई के टैक्स पार्टनर अभिषेक जैन ने जीएसटी संग्रह में वृद्धि पर कहा, ‘कारोबारी इकाइयों के आवक और निकासी का मिलान करने, बेहतर तरीके से आंकड़ों का विश्लेषण, कर हानि का पता लगाना और इकाइयों द्वारा लगातार जीएसटी देने से जीएसटी संग्रह में वृद्धि हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें