नयी दिल्ली: अब एटीएम से हिंदी में पर्ची निकलेगी. गृह मंत्रालय की ओर से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) को निर्देश दिया गया है. मंत्रालाय ने आरबीआइ को कहा है कि वह बैंकों को आदेश दे कि जल्द ही वह ऐसे एटीएम ले, जिसमें हिंदी में पर्ची निकलने की सुविधा हो.
अंग्रेजी अखबार द इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार अब हिंदी भाषी राज्यों में लगे बैंकों के एटीएम से हिंदी में भी आपको रसीद मिलेगी. गौरतलब हो कि अभी एटीएम से अंग्रेजी में पार्ची निकलता है. मंत्रालय की ओर से जारी पत्र में लिखा गया है कि भविष्य में वहीं एटीएम लगाये जाएं जिनसे हिंदी और अंग्रेजी दोनों में रसीद निकले.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.