बेंगलूर : विशाल सिक्का के सीईओ बनने के बाद इंफोसिस से शीर्ष स्तर के अधिकारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष और कंप्यूटर तथा कम्यूनिकेशन डिवीजन के ग्रुप हेड के मुरली कृष्ण ने इस्तीफा दे दिया है.
इंफोसिस ने एक सवाल के जवाब में कहा, हम पुष्टि कर सकते हैं कि वह अपनी आंकाक्षाओं को पूरी करने के लिए जा चुके हैं. बताया गया है, हमने उनकी जिम्मेदारी लेने के लिए एक लीडर की पहचान कर ली है.
गौरतलब हो कि दुनिया की शीर्ष स्तर की कंपनी इंफोसिस के नये सीईओ विशाल सिक्का को बनाया गया है. इंफोसिस के इतिहास में यह पहला मौका है जब सीईओ के पोस्ट में संस्थापक सदस्यों को न चुन कर बाहर से किसी को यह पद सौंपा गया है. सिक्का इंफोसिस के पहले ऐसे सीईओ हैं जो इस कंपनी से कभी जुड़े नहीं थे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.