नयी दिल्ली: भारत की चौथी रिलांयस कम्यूनिकेशंस ने किसी भी निजी कंपनी द्वारा जुटायी गयी सबसे बड़ी राशि जुटायी है. कंपनी रिलायंस कम्यूनिकेशंस लिमिटेड ने संस्थागत निवेशकों को शेयर बेचकर 4,800 करोड रुपये से अधिक राशि जुटाई और यह किसी निजी कंपनी द्वारा अब तक जुटाई गई सबसे बडी राशि है.
अरबपति अनिल अंबानी की अध्यक्षता वाली आरकॉम अपने प्रवर्तकों को वारंट जारी 1,300 करोड रुपये जुटाएगी जिसका उपयोग पात्र संस्थागत नियोजन के जरिए जुटाई गई राशि के साथ-साथ कंपनी के भारी-भरकम रिण के भुगतान के लिए होगा.सूत्रों ने बताया कि कंपनी ने 142.13 रुपये प्रति शेयर के आधार पर पात्र संस्थागत नियोजन की पेशकश की है जिसके लिए 12,000 करोड रुपये का भुगतान किया गया जिसमें 4,800 करोड रुपये रख लिया गया है.
यह पात्र संस्थागत नियोजन अडाणी (4,000 करोड रुपये) : और जीएमआर (3,966 करोड रुपए) द्वारा जुटाई गई राशि से अधिक है. इस पात्र संस्थागत नियोजन के बाद आकॉम में प्रवर्तकों की हिस्सेदारी 67 प्रतिशत से घटकर 60 प्रतिशत रह जाएगी जबकि विदेशी होल्डिंग 23 प्रतिशत रहेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.