नयी दिल्ली : यात्री भाड़े में 14.2 प्रतिशत की वृद्धि प्रभावी हो जाने के साथ ही बुधवार से रेल यात्रा महंगी हो जायेगी. यात्री भाड़े में भारी वृद्धि के साथ ही सभी वर्गों के माल भाड़े में भी 6.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो जायेगी.
हालांकि, आरक्षण शुल्क एवं सुपरफास्ट अधिभार जैसे अन्य प्रभारों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यात्री किराये में वृद्धि के साथ ही मासिक पास एमएसटी में भी वृद्धि प्रभावी होगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.