30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिगरेट कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 74 अंक टूटकर लगभग तीन सप्ताह के निचले स्तर 25,031.32 अंक पर आ गया. इराक में हिंसा से कच्चे तेल की कीमतों में बढोतरी की आशंका से बाजार धारणा पहले से प्रभावित थी उसमें सिगरेट पर उत्पाद शुल्क में भारी बढोतरी की आशंका के आज सेंसेक्स की […]

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 74 अंक टूटकर लगभग तीन सप्ताह के निचले स्तर 25,031.32 अंक पर आ गया. इराक में हिंसा से कच्चे तेल की कीमतों में बढोतरी की आशंका से बाजार धारणा पहले से प्रभावित थी उसमें सिगरेट पर उत्पाद शुल्क में भारी बढोतरी की आशंका के आज सेंसेक्स की एक प्रमुख कंपनी आईटीसी सहित अन्य सिगरेट कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट से प्रमुख सूचकांक प्रभावित हुए.

बाजार में लगातार चार दिन से गिरावट है. महंगाई की चिंता, कमजोर मानसून, रेल किरायों में बढोतरी से भी बाजार प्रभावित हुआ है. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स आज बेहतर रख के साथ खुलने के बाद एक समय 25,197.50 अंक के उच्च स्तर तक चला गया. कारोबार के दौरान एक समय 25,000 अंक के स्तर से नीचे भी गया था. अंत में यह 74.19 अंक या 0.30 प्रतिशत टूटकर 25,031.32 अंक पर बंद हुआ.

इस तरह अब चार सत्रों में सेंसेक्स 489 अंक गंवा चुका है. 5 जून के बाद यह सेंसेक्स का सबसे निचला स्तर है. उस दिन सेंसेक्स 25,019.51 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 18.10 अंक या 0.24 प्रतिशत के नुकसान से 7,500 अंक के स्तर से नीचे 7,493.35 अंक पर आ गया. कारोबार के दौरान यह 7,441.60 से 7,534.80 अंक के दायरे में रहा.

सेंसेक्स की कंपनियों में सबसे ज्यादा गिरावट एफएमसीजी कंपनी आईटीसी में आई. आईटीसी का शेयर 6.50 प्रतिशत टूट गया. पिछले साल सितंबर के बाद से कंपनी के शेयर में यह सबसे बडी गिरावट है. सभी आकार की सिगरेटों पर उत्पाद शुल्क बढाने के प्रस्ताव की खबरों से कंपनी के शेयर में गिरावट आई. अकेले आईटीसी ने सेंसेक्स की गिरावट में 135.44 अंक का योगदान दिया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें