टोरंटो : उद्योगपति रतन टाटा को नव-प्रवर्तन, उल्लेखनीय नेतृत्व और कॉरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी को प्रोत्साहित करने के लिए कनाडा के प्रतिष्ठित यॉर्क विश्वविद्यालय से मानद डाक्टरेट (कानून) की डिग्री प्रदान की गयी है. विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी सूचना के मुताबिक विश्वविद्यालय के कुलपति ने उन्हें यह सम्मान यहां हुए एक समारोह में प्रदान किया.
कुलपति ने रतन टाटा की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें अपनी कंपनी को वैश्विक शक्ति बनाया और उन्हें आधुनिक भारत के महान निर्माताओं में से एक बताया. रतन टाटा ने इस सम्मान को स्वीकार करते हुए कहा कि मैं आपको सिर्फ यह कहना चाहता हूं कि जो सम्मान आपने मुझे यहां प्रदान किया है उसका मैं बेहद ऋणी हूं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.