मुंबई : अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर फेडरल रिजर्व द्वारा तेजी का परिदृश्य पेश किए जाने के बाद वैश्विक बाजारों में आई तेजी और कोषों व छोटे निवेशकों के लिवाली समर्थन से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 125 अंक सुधरकर खुला.
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 125.27 अंक उपर 25,371.52 अंक पर खुला. कल सेंसेक्स 274.94 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ था. इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 37.95 अंक के सुधार के साथ 7,596.15 अंक पर खुला.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.