साओ पाउलो : भारत की सबसे बड़ी दुपहिया कंपनी हीरो मोटोकार्प की अगले साल अमेरिकी बाजार में उतरने की योजना है. हीरो मोटोकार्प के सीईओ पवन मुंजाल ने यहां यह जानकारी दी. कपंनी बीते डेढ़ साल में लगभग 19 वैश्विक बाजारों में उतरी है और उसे भरोसा है कि अमेरिकी बाजार में उसके वाहनों को स्वीकृति मिलेगी.
उन्होंने कहा कि कंपनी अमेरिका के विकसित बाजार के लिए फिलहाल बडी मोटरसाइकिल पर निगाह नहीं है. फिलहाल हम अपने कुछ मौजूदा उत्पादों को ही यहां पेश कर नया खंड बनाने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि कंपनी अमेरिका में यह उत्पादन कैलेंडर वर्ष 2015 में ही पेश करेगी और विपणन एरिक बुएल रेसिंग (इबीआर) के जरिए किया जाएगा. इबीआर में हीरो मोटोकार्प की 49.2 प्रतिशत हिस्सेदारी है और उसने अमेरिका में वितरिक नियुक्त करने शुरु किए हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी छोटे शहरों तथा एक शहर से दूसरे शहर की यात्रा करने वालों पर ध्यान केंद्रित करेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.