नयी दिल्ली : देश के रक्षा क्षेत्र में एफडीआई की सीमा बढ़ाने के सरकार के प्रस्ताव को समर्थन करते हुए फिक्की ने कहा है कि इस पहल से विनिर्माण क्षमता बढेगी और महत्वपूर्ण रक्षा प्रौद्योगिकियों में आत्मनिर्भरता हासिल करने में मदद मिलेगी.
उद्योग मंडल ने कहा, फिक्की रक्षा क्षेत्र में एफडीआई सीमा मौजूदा 26 प्रतिशत से बढ़ाकर 49 प्रतिशत करने और कुछ मामलों में इसे 74 प्रतिशत या 100 प्रतिशत करने के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के प्रस्ताव का स्वागत करता है.
यद्यपि मौजूदा नीति में मामला दर मामला आधार पर अधिक स्तर पर एफडीआई की पहले से ही मंजूरी है, फिक्की इस प्रस्ताव को जीडीपी में विनिर्माण क्षेत्र की हिस्सेदारी बढाकर 25 प्रतिशत किए जाने के परिप्रेक्ष्य में देखता है. उल्लेखनीय है कि वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने रक्षा क्षेत्र में एफडीआई नियम उदार करने के लिए कैबिनेट नोट का मसौदा तैयार किया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.