नयी दिल्ली : घरेलू गैस के दामों में बढ़ोतरी के लिए निर्धारित समय बताने के मामले पर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने चुप्पी साध ली है. वहीं, अर्थव्यवस्था को पटरी से उतर जाने को लेकर पूर्ववर्ती यूपीए सरकार पर प्रहार करने का कोई भी मौका नहीं चूक रहे हैं. प्राकृतिक गैस की कीमत में बढ़ोतरी पर लंबित निर्णय पर उन्होंने मंगलवार को कहा कि इस विषय में उचित समय पर उचित फैसला किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि ऐसा करते हुए सुधारों में तीव्र आवश्यकता और गरीबों के हितों में संतुलन का ध्यान रखा जायेगा. उन्होंने कहा कि हम इस मसले पर सभी पहलुओं को देख रहे हैं. हम गहराई से इस पर ध्यान दे रहे हैं. प्रधान ने कहा कि पटरी से उतर चुकी अर्थव्यवस्था को फिर रास्ते पर लाना नरेंद्र मोदी सरकार की प्राथमिकता है.
सरकार अर्थव्यवस्था को रास्ते पर लाने के लिए सभी जरूरी कदम उठायेगी. प्रधान ने कहा कि सरकार अर्थव्यवस्था को स्थिरता प्रदान करना चाहती है, जिसे पूर्ववर्ती यूपीए सरकार ने दिवालिया बना दिया है. पहला काम अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना है. प्रधान ने कहा कि राजग सरकार सुधार तथा गरीबों के हितों के संरक्षण के लिए है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.