नयी दिल्ली : अब बगैर एटीएम के आप 100 से एक हजार तक के रुपये निकाल सकते हैं. जी हां! स्वाइप मशीन के जरिए अब यह सुविधा उपलब्ध है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) जल्द ही ग्राहकों को कैश एंड पॉश स्कीम की सुविधा का लाभ देगा. कई बड़े शहरों में यह सुविधा शुरू हो गई है.
एसबीआइ के एटीएम चैनल प्रबंधक कृष्ण मूर्ति ने बताया कि बैंक ग्राहकों की सुविधा के लिए जल्द ही कैश एंड पॉश स्कीम शुरू करने जा रहा है. ग्राहक 100 रुपये से एक हजार तक नकद बड़े दुकानदारों से ले सकेंगे. यह सुविधा केवल चुनिंदा स्वाइप मशीन वाले दुकानदारों के पास मिलेगा.कृष्ण मूर्ति ने बताया, जुलाई से ग्राहक इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे. इसके लिए ग्राहकों को एक प्रतिशत सर्विस चार्ज देना होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.