22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MSME को एक घंटे के अंदर मिलेगा एक करोड़ तक का लोन, बैंक जाने की जरूरत नहीं

नयी दिल्ली : सरकार कर्ज वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए हाल में छोटे कारोबारियों (एमएसएमई) के लिए शुरू किये गये पोर्टल का दायरा बढ़ाने पर विचार कर रही है. इस वेबसाइट के जरिए सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई) को एक घंटे के भीतर बैंक गये बिना एक करोड़ रुपये तक का कर्ज मिल […]

नयी दिल्ली : सरकार कर्ज वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए हाल में छोटे कारोबारियों (एमएसएमई) के लिए शुरू किये गये पोर्टल का दायरा बढ़ाने पर विचार कर रही है. इस वेबसाइट के जरिए सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई) को एक घंटे के भीतर बैंक गये बिना एक करोड़ रुपये तक का कर्ज मिल सकता है. वित्तीय सेवा सचिव राजीव कुमार ने बताया, ‘हमने छोटे कारोबारियों को कर्ज देने के लिए ‘www.psbloansin59minutes.com‘ वेब पोर्टल शुरू किया है लेकिन आगे चलकर पोर्टल पर और भी विकल्प मौजूद होंगे. इसमें पर्सनल लोन, आवास ऋण इत्यादि हो सकते हैं.’

उन्होंने कहा कि इस स्वचालित कर्ज प्रसंस्करण प्रणाली से प्राप्त अनुभवों के आधार पर नये ऋण उत्पाद पेश किये जायेंगे. उन्होंने, ‘संपर्क विहीन बैंकिंग (बैंक में नहीं जाने वाली व्यवस्था) आगे चलकर मिसाल कायम करेगी क्योंकि यह पारदर्शिता को बढ़ावा देती है.’

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पिछले सप्ताह एमएसएमई के लिये एक नया पोर्टल पेश किया था. इस पोर्टल को लेकर वित्तीय सेवा सचिव ने कहा कि यह छोटे उद्यमों के लिए ऋण के प्रवाह को बढ़ाने में मदद करेगा. यह क्षेत्र उत्पादन, निर्यात और रोजगार सृजन के लिहाज से देश की रीढ़ की हड्डी है. उन्होंने कहा कि यह प्रणाली अगले 6-7 महीनों में स्थिर हो जायेगी और बैंकिंग के तौर-तरीकों में एक आदर्श बदलाव की नींव रखेगी.

उन्होंने कहा कि आसानी से ऋण मिलने से देश की उद्यमशीलता की भावना भी बढ़ेगी. पोर्टल के प्रमुख विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए सचिव ने कहा कि इसने कर्ज मिलने के समय को 20-25 दिन से घटाकर सिर्फ 59 मिनट करके ऋण वितरण तंत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया. सैद्धांतिक मंजूरी के बाद 7-8 कारोबारी दिवस में ऋण का वितरण कर दिया जायेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें