नयी दिल्ली: वीडियोकान टेलीकाम ने 4 जी नेटवर्क शुरु करने के लिए चीन की कंपनी हुआवेई टेक्नोलाजीज के साथ समझौता किया है. कंपनी ने यह समझौता सात में से छह सेवा क्षेत्रों में 4जी नेटवर्क शुरु करने के लिए किया है.
कंपनी के निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरविन्द बाली ने एक बयान में कहा, ‘‘वीडियोकान टेलीकाम ने हुआवेई के साथ छह सर्किल में एलटीई-रेडी पॉकेट कोर नेटवर्क उपलब्ध कराने संबंधी समझौता किया है. इस नेटवर्क के माध्यम से वृहद क्षेत्र आच्छादित होगा. इससे कंपनी के मुनाफे में बढोतरी होगी और उपभोक्ताओं को सस्ती सेवा मिल सकेगी.
’’उल्लेखनीय है कि दोनों कंपनियांे में पहले भुगतान संबंधी विवाद हुआ था. उच्चतम न्यायालय के आदेश के चलते फरवरी 2012 में वीडियोकान टेलीकाम को 21 लाइसेंस भी रद्द हो गए थे. हालांकि आपसी सहमति से अब दोनों कंपनियों ने इस विवाद का निपटारा कर लिया है.हुआवेई इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी काई लिकुन ने कहा, ‘‘पॉकेट कोर नेटवर्क में हमारा दुनिया में प्रमुख स्थान है. हम वीडियोकाम टेलीकाम के साथ इस प्रकार का समझौता करके बहुत खुश हैं.’’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.