22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एयर इंडिया की मुफ्त पास स्कीम की समीक्षा कर सकती है सरकार

नयी दिल्ली : नये नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने संकेत दिया है कि नयी सरकार एयर इंडिया द्वारा कंपनी के 24,000 कर्मचारियों को की जा रही नि:शुल्क पास की पेशकश की समीक्षा कर सकती है. कर्मचारियों व उनके रिश्तेदारों को इस तरह की स्कीमों की पेशकश के बारे में पूछे जाने पर राजू […]

नयी दिल्ली : नये नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने संकेत दिया है कि नयी सरकार एयर इंडिया द्वारा कंपनी के 24,000 कर्मचारियों को की जा रही नि:शुल्क पास की पेशकश की समीक्षा कर सकती है.

कर्मचारियों व उनके रिश्तेदारों को इस तरह की स्कीमों की पेशकश के बारे में पूछे जाने पर राजू ने यहां संवाददाताओं को बताया, फिलहाल चिंता की कई वजहें हैं. इन पर ध्यान देना होगा. हालांकि, उन्होंने संकेत दिया कि पासेज एंटाइटलमेंट वैकेशन ट्रैवेल नाम की स्कीम के तहत एक परिवार की परिभाषा जैसे मुद्दों की समीक्षा करनी होगी.

इस स्कीम के तहत कार्यकारी निदेशक व संयुक्त प्रबंध निदेशक जैसे शीर्ष अधिकारी हर साल 24 नि:शुल्क टिकटें पाने के हकदार हैं, जबकि निचले स्तर के कर्मचारी सालाना 8 टिकट पाने के पात्र हैं. हालांकि, इस तरह के टिकटों का लाभ उठाने वाले कर्मचारियों को सभी करों व शुल्क का भुगतान करना होता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें