नयी दिल्ली : मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) सुविधा का लाभ लेने वाले मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या 10 करोड़ पर पहुंच गई है. अभी तक कुल मोबाइल उपभोक्ताओं में से 11 प्रतिशत से इस सेवा का लाभ उठाया है. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के अनुसार सफलतापूर्वक मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी का लाभ उठाने वाले उपभोक्ताओं की […]
नयी दिल्ली : मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) सुविधा का लाभ लेने वाले मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या 10 करोड़ पर पहुंच गई है. अभी तक कुल मोबाइल उपभोक्ताओं में से 11 प्रतिशत से इस सेवा का लाभ उठाया है.
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के अनुसार सफलतापूर्वक मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी का लाभ उठाने वाले उपभोक्ताओं की संख्या 10 करोड़ को पार कर गई है. एमएनपी सेवा के तहत ग्राहक अपना ऑपरेटर बदल सकता है, लेकिन उसका मोबाइल नंबर कायम रहता है. देश में एमएनपी सेवा की शुरुआत जनवरी, 2011 में हुई थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.