नयी दिल्ली : इन्फोसिस से विदाई लेने वाले एक अन्य शीर्ष अधिकारी बी जी श्रीनिवास किसी अन्य आइटी सेवा कंपनी में मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक के रुप में शामिल हो सकते हैं. इन्फोसिस के बोर्ड के सदस्य व अध्यक्ष श्रीनिवास ने एक हैरान करने वाला कदम उठाते हुए कंपनी से इस्तीफा दे दिया है.
सह संस्थापक एनआर नारायणमूर्ति की कंपनी में पिछले साल जून में वापसी के बाद से श्रीनिवास दसवें ऐसे शीर्ष स्तर के अधिकारी हैं जिन्होंने इन्फोसिस से नाता तोडा है. मामले से जुडे सूत्रों ने कहा, श्रीनिवास किसी अन्य सूचीबद्ध कंपनी के सीइओ व प्रबंध निदेशक बन सकते हैं. इसकी घोषणा जल्द होने की उम्मीद है.
इन्फोसिस में सबसे ज्यादा वेतन पैकेज पाने वाले श्रीनिवास को वित्त वर्ष 2013-14 में 7.52 करोड़ रुपये का पैकेज मिला था. वह वित्तीय सेवाएं, विनिर्माण व लोक सेवाएं जैसे पोर्टफोलियो संभाल चुके हैं. उनका इस्तीफा 10 जून से प्रभावी होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.