मुंबई: उतार-चढाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज करीब 7 अंक की नाम मात्र की बढत के साथ बंद हुआ. शेयर डेरिवेटिव्स खंड में मासिक निपटान से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपना रखा है.
तीस प्रमुख शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 6.58 अंक या 0.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,556.09 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 24,643.33 से 24,488.81 अंक के दायरे में रहा.इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 11.65 अंक या 0.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,329.65 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 7,344.75 से 7,302.60 अंक के दायरे मे रहा. बोनांजा पोर्टफोलियो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा, ‘‘आगामी दिनों में निफ्टी के लिए 7350 का स्तर महत्वपूर्ण होगा और इस स्तर के उपर जाने पर लिवाली और तेज होने की संभावना है.’’
ब्रोकरों के अनुसार पिछले कुछ दिनों से जो निवेशक आक्रमक तरीके से निवेश कर रहे थे , वे अब वायदा और विकल्प (डेरिवेटिव) खंड के सौदों के कल होने वाले मासिक निपटान से पहले सतर्क रुख अपना रहे हैं. इस महीने बाजार में अबतक 10 प्रतिशत की तेजी आयी है, इसके कारण निवेश महंगा हो गया है. सेंसेक्स में शामिल 30 प्रमुख शेयरों में से 16 में लाभ और 14 में गिरावट दर्ज की गयी.कोल इंडिया, बजाज आटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा तथा एनटीपीसी में गिरावट दर्ज की गयी.जिन क्षेत्रों में तेजी आयी, उनमें पूंजी वस्तुएं बनाने वाली कंपनियों के शेयर आईटी तथा बैंक शेयर शामिल हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.