नयी दिल्ली : क्या आप सफर के दौरान अपने बच्चे को खाना खिलाने के लिए परेशान रहते हैं? उसकी पसंद का खाना आपको रेलवे स्टेशन पर मिलता नहीं है, इससे आपकी मुश्किलें और बढ़ जातीं हैं, तो ध्यान दें, अब रेल विभाग बच्चों की मेहमाननवाजी करेगा. बच्चों को ट्रेनों में मुफ्त खाना मिलेगा.
इसके लिए बस रिवर्जेशन फॉर्म में बच्चे के बारे में डिटेल जानकारी देनी होगी. साथ ही खाने में आप क्या देना चाहते हैं, इसकी जानकारी भी लिखनी पड़ेगी.
मई के पहले सप्ताह में रेलवे बोर्ड के अधिकारियों की बैठक में बच्चों को मुफ्त में खाना देने पर मंथन किया गया. पांच साल तक के बच्चों को मुफ्त में खाना देने की योजना को बोर्ड ने मंजूरी दे दी है.
16 मई को रेलवे बोर्ड की पैसेंजर्स मार्केटिंग की डायरेक्टर डॉ. मोनिका अग्निहोत्री ने निर्देश जारी किए हैं. इसमें कहा गया है कि शताब्दी, राजधानी, दूरंतो और प्रीमियम एक्सप्रेस के स्टापेज कम होते हैं. इसे देखते हुए इन ट्रेनों में पांच साल तक के बच्चों को मुफ्त खाना मिलेगा.
रिजर्वेशन फॉर्म में पांच साल तक के बच्चे का नाम, उम्र और खाने में उसे क्या पसंद है, इसकी जानकारी लिखनी होगी. रिजर्वेशन फॉर्म से पैंट्री मैनेजर को इसकी जानकारी दी जाएगी. तब ट्रेन में सफर करने वाले बच्चों को फ्री में खाना मिलेगा. लेकिन चॉकलेट और टॉफी बच्चों को एक बार से ज्यादा नहीं मिलेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.