कोलकाता : भारतीय स्टेट बैंक समूह की चार अनुषंगियों ने वित्त वर्ष 2013-2014 में 25.4 प्रतिशत बढोतरी के साथ 1452 करोड रुपये का मुनाफा कमाया जो कि पूर्व वित्त वर्ष में 1158 करोड रुपये था.
एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस कंपनी ने वित्त वर्ष 2014 में 740 करोडरुपये, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स ने 263 करोड रुपये, एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट ने 156 करोड रपये तथा एसबीआई कार्डस एंड पेमेंट सर्विसेज ने 293 करोड रुपये का मुनाफा कमाया. आलोच्य वित्त वर्ष में स्टेट बैंक के पांच सहयोगी बैंकों का शुद्ध मुनाफा 2,777 करोड रुपये रहा जो पूर्व वित्त वर्ष में 3,678 करोड रुपये था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.