नयी दिल्ली : देश की प्रति व्यक्ति आय 2017-18 में 8.6 फीसदी बढ़कर 1,12,835 रुपये पर पहुंच गयी. आधिकारिक आंकड़ों में बुधवार को यह जानकारी दी गयी. प्रति व्यक्ति आमदनी में वृद्धि की रफ्तार पिछले साल के मुकाबले कुछ धीमी रही. इससे पिछले वित्त वर्ष 2016-17 में प्रति व्यक्ति आय उससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 10.3 फीसदी बढ़कर 1,03,870 रुपये पर पहुंची थी.
इसे भी पढ़ेंः प्रति व्यक्ति आय: राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने में झारखंड को लगेंगे 17 साल
सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय द्वारा जारी वार्षिक आय के अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक, 2017- 18 में वर्तमान मूल्य पर प्रति व्यक्ति आय बढ़कर 1,12,835 रुपये पर पहुंचने का अनुमान है. इससे पिछले वित्त वर्ष के आंकड़े 1,03,870 रुपये की तुलना में यह 8.6 फीसदी की वृद्धि दर्शाती है. प्रति व्यक्ति आय को देश में समृद्धि का प्राथमिक संकेतक माना जाता है. आधार वर्ष 2011-12 के स्थिर मूल्यों की यदि बात की जाये, तो वास्तविक आधार पर 2017-18 में प्रति व्यक्ति आय 5.4 फीसदी बढ़कर 86,668 रुपये रही, जो 2016-17 में 82,229 रुपये पर थी.
विज्ञप्ति के अनुसार, ‘वर्ष 2017- 18 प्रति व्यक्ति आमदनी वृद्धि 5.4 फीसदी रहने का अनुमान है, जो इससे पिछले वर्ष में 5.7 प्रतिशत रही थी. आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान कीमत पर 2017-18 में देश की सकल राष्ट्रीय आमदनी 10 फीसदी बढ़कर 165.87 लाख रुपये पर पहुंच गयी, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 150.77 लाख रुपये थी. वहीं 2011-12 आधार वर्ष के मुताबिक स्थिर मूल्य पर सकल राष्ट्रीय आय 6.7 फीसदी बढ़कर 128.64 लाख रुपये रही , जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 120.52 लाख रुपये थी. मार्च , 2017 में समाप्त वित्त वर्ष में वास्तविक सकल राष्ट्रीय आमदनी में 7.1 फीसदी वृद्धि रही.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.