23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा की जीत पर शेयर बाजार में जश्न, सेंसेक्स ने छुआ 25,000 अंक का आंकडा

मुंबई: केंद्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी गठबंधन की मजबूत सरकार बनने की उम्मीद में शेयर बाजार में आज जश्न का माहौल रहा. निवेशकों की भारी खरीदारी से बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक कारोबार के दौरान 25,000 अंक के आंकडे को पार कर गया. बाद में भारी मुनाफा वसूली से […]

मुंबई: केंद्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी गठबंधन की मजबूत सरकार बनने की उम्मीद में शेयर बाजार में आज जश्न का माहौल रहा. निवेशकों की भारी खरीदारी से बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक कारोबार के दौरान 25,000 अंक के आंकडे को पार कर गया. बाद में भारी मुनाफा वसूली से कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स 216.14 अंक की बढत लेकर नये रिकार्ड स्तर 24,121.74 अंक पर बंद हुआ.

बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक पिछले कुछ दिनों से लगातार तेजी के रझान में है. चुनाव परिणाम के रझान आने के साथ ही बाजार में तेजी का रख शुरु हो गया. बीएसई-30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक कारोबार के दौरान 1,470 अंक उपर पहुंच गया. इस दौरान इसने 25,375.63 अंक की उंचाई को छू लिया. बाजार में यह उम्मीद बंधी की भाजपा नेतृत्व देश में आर्थिक सुधारों को तेजी से आगे बढायेगा और आर्थिक गतिविधियों को मजबूती देगा.

कारोबार की समाप्ति पर संवेदी सूचकांक 216.14 अंक की बढत के साथ 24,121.74 अंक पर बंद हुआ. यह सूचकांक का अब तक का सबसे उंचा बंद स्तर है. इससे पहले शुक्रवार को यह 23,905.60 अंक के सर्वोच्च स्तर पर बंद हुआ था.

निवेशकों की शेयर पूंजी आज के कारोबार में 1,00,000 करोड रपये बढकर 80.64 लाख करोड रपये तक पहुंच गई. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज :एनएसई: का निफ्टी सूचकांक भी कारोबार के दौरान 7,500 अंक को पार कर 7,563.50 अंक की उंचाई को छूकर मुनाफा वसूली से 79.85 अंक की बढत यानी 1.12 अंक की बढत लेकर 7,203 अंक पर बंद हुआ.

बढत पाने वाले शेयरों में स्टेट बैंक का शेयर मूल्य 5.93 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 2.11 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 5.15 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 5.60 प्रतिशत, लार्सन एण्ड टुब्रो 3.52 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्टरीज 2.59 प्रतिशत और ओएनजीसी में 1.83 प्रतिशत की बढत दर्ज की गई.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें