शिमला: रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने आज यहां कहा कि क्षेत्र में परीक्षणों के बाद 2015 में देश में प्लास्टिक नोट जारी किए जाएंगे.
उन्होंने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘ प्लास्टिक नोट आ रहे हैं. एक अरब नोटों के लिए निविदाएं आ चुकी हैं. शिमला सहित पांच शहरों में प्रयोग के तौर पर इसे पहले चलाया जाएगा. परीक्षण के आधार पर 2015 में इसे जारी किया जाएगा.’’ राजन यहां आरबीआई की बोर्ड बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे. सरकार ने फरवरी में संसद को सूचित किया था कि 10 रुपये के एक अरब प्लास्टिक नोटों को पांच चुनिंदा शहरों में प्रयोग के तौर पर जारी किया जाएगा.
अन्य चार शहरों में कोच्चि, मैसूर, जयपुर और भुवनेश्वर शामिल हैं. प्रयोग के तौर पर परीक्षण 2014 की दूसरी छमाही में शुरु होने की संभावना है. प्लास्टिक नोटों का औसत जीवनकाल करीब पांच साल का होता है और इनकी नकल करना मुश्किल है. साथ ही ये कागज से बने नोटों से अधिक साफ होते हैं. प्लास्टिक नोटों को सबसे पहले आस्ट्रेलिया में चलन में लाया गया था. पश्चिम के कई देशों में पहले से ही प्लास्टिक नोट चलन में हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.