नयी दिल्ली : अगली सरकार भारतीय विमानन कंपनियों के विदेश उड़ान संबंधी नियमों पर नए सिरे से विचार कर सकती है. हालांकि नागर विमानन कंपनी अजित सिंह मौजूदा नियम को खत्म करने की पुरजोर कोशिश करते रहे हैं, लेकिन इस दिशा में वह विफल रहे. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि नई सरकार को इस मामले पर निर्णय करना पडेगा.
मौजूदा नियमों के तहत केवल उन्हीं विमानन कंपनियों को विदेश उडान भरने की अनुमति है जिन्होंने देश के भीतर पांच साल परिचालन किया हो और जिनके पास 20 विमानों का बेडा हो. इस मुद्दे पर मार्च में एक परिपत्र मंत्रिमंडल के समक्ष भेजा गया था, लेकिन इस पर विचार नहीं किया जा सका. इसमें बदलाव या इसे खत्म करने का कोई भी निर्णय मंत्रिमंडल द्वारा ही करना होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.