नयी दिल्ली : दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने श्रीकांत कारा को निदेशक (मानव संसाधन) नियुक्त किया है. वह भारत और दक्षिण एशिया का परिचालन कार्य देखेंगे.वह कंपनी के प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी (भारत और दक्षिण एशिया) गोपाल विट्टल को रिपोर्ट करेंगे और एयरटेल प्रबंधन बोर्ड के सदस्य होंगे.कंपनी के बयान के अनुसार वह मानव संसाधन पहल के विकास तथा उसके क्रियान्वयन के लिए निदेशक मंडल के साथ मिलकर काम करेंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.