सिलिकॉन वैली : व्हाट्स अप ने अगले एक साल में अपने सक्रिय उपयोक्ता की संख्या 50 करोड़ से बढ़ाकर एक अरब तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है.कंपनी के शीर्ष भारतीय-अमेरिकी कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि फेसबुक द्वारा 19 अरब डालर में व्हाट्स-अप के अधिग्रहण के बाद से अभी कंपनी में कुछ भी बदलाव नहीं आया है.
नॉस्काम की युवा भारतीय उद्यमियों को बढावा देने वाली गतिविधि के तहत समूह से बातचीत करते हुए कंपनी के कारोबारी विकास प्रमुख नीरज अरोडा ने कहा, फेसबुक अधिग्रहण के बाद कंपनी में कुछ भी बदलाव नहीं हुआ है.
उन्होंने बताया कि व्हाट्स-अप अगले एक साल में अपने सक्रिय उपयोक्ताओं की संख्या बढाकर 50 करोड तक पहुंचाने पर ध्यान दे रहा है. अरोड़ा ने कहा, यह काम बैंकों में जमा राशि को छुये बगैर होगा, यह राशि भविष्य में इस्तेमाल के लिये रखी गई है लेकिन मोबाइल मैसेजिंग सेवा के लिये नहीं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.