वाशिंगटन : महिंद्रा समूह ने अमेरिकी राज्य मिसिगन में तकनीकी केंद्र खोले जाने की घोषणा की है. कंपनी के दुनिया भर के वाहन बाजारों में विस्तार को सुगम बनाने के इरादे से यह केंद्र खोला गया है. 20 लाख डालर के निवेश से स्थापित होने वाले इस केंद्र में 112 लोगों को नौकरी मिलेगी.
मिशिगन स्ट्रैटजिक फंड की मदद से महिंद्रा नार्थ अमेरिकन टेक्निकल सेंटर खोला गया है. मिसिगन इकोनामिक डेवलपमेंट प्रोटोटाइप वाहन डिजाइन विकास के साथ महिंद्रा एंड महिंद्रा के दुनिया भर में वाहन बाजारों में विस्तार को आसान बनाने में मदद करेगा.
मिसिगन इकोनामिक डेवलपमेंट कारपोरेशन (एमइडीसी) के कल जारी बयान के अनुसार महिंद्रा शहर में नया केंद्र खोला है. कंपनी की करीब 20 लाख डालर निवेश की योजना है और इससे 112 पेशेवरों को नौकरी मिलेगी. इसके एवज में कंपनी को नौ साल के लिये व्यक्तिगत संपत्ति कर छूट की पेशकश की गयी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.