28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जापान को पीछे छोड तेल का तीसरा सबसे बडा उपभोक्ता बनेगा भारत

नयी दिल्ली : जापान को पीछे छोडकर 2025 तक भारत दुनिया का तीसरा सबसे बडा तेल उपभोक्ता होगा. इस मामले में सिर्फ अमेरिका व चीन ही भारत से आगे होंगे. अमेरिकी उर्जा सूचना प्रशासन (ईआईए) की एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है. ईआईए की सालाना उर्जा परिदृश्य रिपोर्ट में कहा गया है कि […]

नयी दिल्ली : जापान को पीछे छोडकर 2025 तक भारत दुनिया का तीसरा सबसे बडा तेल उपभोक्ता होगा. इस मामले में सिर्फ अमेरिका व चीन ही भारत से आगे होंगे. अमेरिकी उर्जा सूचना प्रशासन (ईआईए) की एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है. ईआईए की सालाना उर्जा परिदृश्य रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में तेल की खपत 2025 तक बढकर 51.9 लाख बैरल प्रतिदिन पर पहुंच जाएगी, जो 2012 में 36.8 लाख बैरल प्रतिदिन थी. जापान में तेल की खपत उस समय 43.8 लाख बैरल प्रतिदिन होगी. जापान में 2012 में तेल की खपत 47.5 लाख बैरल प्रतिदिन रही थी. फिलहाल तेल खपत के मामले में भारत अमेरिका, चीन व जापान के बाद चौथे स्थान पर है.

तेल की खपत के मामले में अमेरिका शीर्ष पर बना रहेगा, हालांकि उसकी मांग में इजाफा नही होगा। 2012 में अमेरिका में तेल की खपत 1.82 करोड बैरल प्रतिदिन थी, जिसके 2020 तक बढकर 1.92 करोड बैरल प्रतिदिन पर पहुंच जाने का अनुमान है, लेकिन 2025 तक यह घटकर 1.89 करोड बैरल प्रतिदिन व 2040 तक 1.84 करोड बैरल प्रतिदिन रह जाएगी. चीन की तेल की मांग के 2012 के 1.03 करोड बैरल से बढकर 2025 तक 1.57 करोड बैरल प्रतिदिन पर पहुंच जाने का अनुमान है. ईआईए के अनुसार 2012 से 2040 के दौरान भारत की तेल खपत में वृद्धि सबसे अधिक औसतन सालाना 3 प्रतिशत की रहेगी. ईआईए के अनुसार, 2030 में भारत की तेल मांग 61.1 लाख बैरल प्रतिदिन व 2040 में 83.3 लाख बैरल प्रतिदिन होगी। भारत अपनी तेल जरुरत का 80 फीसद आयात से पूरा करता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें